प्रयागराज के हंडिया स्थित सैदाबाद गांव में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान एक दुखद घटना आज शनिवार 6 सितम्बर सुबह करीब 10 बजे के आसपास सामने आई। टैंक से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से धर्मराज (45) और उनके भतीजे विनय यादव (15) की मौत हो गई।घटना उस समय हुई जब दोनों सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे। टैंक का ढक्कन खोलते ही जहरीली गैस बाहर निकली।