एस एस बी व स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़वा हनुमान मंदिर चौक के समीप एक स्कूल बस से तलाशी के दौरान डीकी व सीट व अन्य जगहों पर छुपा कर ले जाते हुए बड़ी मात्रा में नेपाली गांजा बरामद किया गया है। चालक को भी गिरफ्तार करते हुए बस को जप्त कर लिया गया है। बस चालक रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चडवा निवासी अली हसन का पुत्र लाल बाबू मियां है।