मंगलवार सुबह जसोल से बालोतरा आने वाले B.O.T. पुल पर अजब नजारा देखने को मिला। लूनी नदी उफान पर थी, रपट से करीब एक फुट ऊपर पानी बह रहा था। पिछली कई घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस इस बार कोताही बरतने के मूड में नहीं थी। पुलिस की पैनी नज़र एक युवक पर पड़ी, जिसके हाथ में मोबाइल था। जैसे ही युवक पुल पार कर बाहर आया, पुलिस अधिकारी ने फौरन युवक को फटकार लगाई।