गांव छाबड़ी मीठी में शनिवार देर शाम विधुत पोल में करंट आ जाने से एक भैंस की मौत हो गई और भैंस मालिक मालिक 45 वर्षीय फूलाराम स्वामी पुत्र धूकलराम स्वामी गम्भीर घायल हो गए। जिनको जिनका रतनगढ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भैंस का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।