फतेहाबाद से हांसपुर रोड पर गांव बहबलपुर से करीब आधा किलोमीटर पहले एक प्राइवेट बस जो की जयपुर से चलकर अमृतसर जा रही थी जो सड़क में गड्ढे होने के कारण खेत में नीचे उतरकर पेड़ से जा टकराई ग़निमत रही की बस का चालक उसका सहयोगी और बस में करीब बैठी 25 सवारियां बाल बाल बच गई। बस चालक बिल्लू ने शनिवार को बताया कि वह उसका सहयोगी कंडक्टर राजेश शुक्रवार शाम को जयपुर से