बाकल पुलिस ने शराब की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है जानकारी के अनुसार सरवर खान पिता शहजाद खान उम्र 60 वर्ष निवासी सरिया चौकी थाना ड्यूटी की तलाशी ली गई जिसकी कब्जे से पुलिस ने 320 पाव 32000 कीमती देसी अवैध शराब बरामद किया है वही विवेक मेहरा पिता राम भगत मेहरा उम्र 26 साल निवासी पिपरिया के कब्ज