झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय सचिव अशोक अग्रवाल आजाद ने मंगलवार को अपराह्न करीब 4:30 बजे कहा कि डुमरी अनुमंडल कई महीनों से अफसर विहीन हो चुका है। आम पब्लिक परेशान हैं,कार्यालय आते हैं जाते हैं।किसी के काम नहीं होते।वहीं बताया कि कई वादों के साथ यहां चुनाव लड़े जाते हैं,लोग जीतते हैं,लेकिन वादा भूल जाते हैं,यह डुमरी का दुर्भाग्य है।