बोकारो जिले के सेक्टर-4 में वृंदावन नर्सिंग होम में मृतक के परिजनों और दर्जनों ग्रामीण महिलाएं ने हंगामा करते हुए नर्सिंग होम के प्रबंधन और डॉक्टरों पर लापरवाही और गलत इलाज से मरीज मटुक रजवार की मौत का आरोप लगाया है।मंगलवार समय लगभग साढ़े बारह बजे धक्का-मुक्की का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है।बताया गया कि मरीज मटुक रजवार की मौत के बाद परिजन।