भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीण रात भर जाग़कर पहरा दे रहे वीड। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।वर्तमान समय में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण काफी दहशत में है और रात-रात पर जाग कर पहरा कर रहे हैं। महतिनिया खुर्द गांव में ग्राम प्रधान लाल जी शुक्ला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चोरों से सुरक्षित रहने के लिए पहरा दिया।