कोईलवर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों एक एंबुलेंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक ट्रैक्टर टोचन कर एंबुलेंस को ले जा रही है। वीडियो बक्सर पटना फोरलेन गिधा गांव के समीप का बताया जा रहा है। सड़क से गुजर रहे ट्रैक्टर और एंबुलेंस को देख लोगों के मुख से निकल पड़ा कि जब एंबुलेंस हो बीमार तो मरीजों का कैसे हो इलाज।