शुक्रवार को शाम करीब चार बजे मिल्कीपुर किसान कल्याण केंद्र द्वारा जानकारी मिली कि किसानों को मिलने वाले कृषि बीजों का मिनी किट प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब मिनी किट प्राप्त करने के लिए किसानों को यूपी एग्री दर्शन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन की समय सीम 25 सितंबर तक है। किट में सरसों, मटर, चना व मसूर आदि के कृषि बीज दिए जाएंगे।