लालबर्रा के ग्राम बोरीटोला में सोनेवानी कंजर्वेशन रिजर्व से लगे खेत में भालू के हमले से एक किसान घायल हो गया। शनिवार को दोपहर 12:00 को ग्राम बोरीटोला निवासी किसान एवं उपसरपंच रघुनाथ मर्सकोले 50 वर्ष अपनी पत्नी के साथ खेत में बाड़ी रूदान का कार्य कर रहा था। तभी लगभग सुबह आठ से नौ बजे के बीच भालू ने रघुनाथ पर हमला कर दिया।