लालगंज थाना अध्यक्ष संतोष कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के गरौना गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिस मामले में पूर्व सैनिक राजकुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह के द्वारा सोनू कुमार पर फायरिंग किया गया था। जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूर्व सैनिक का लाइसेंसी पिस्टल एवं एक खोखा को जब्त कर लिया था।