नेशनल हाइवे 30 तिरौरा गाव में अज्ञात ट्रक की ठोकर से 2 गायों की हुई मौत व 1 बैल गंभीर रूप से हुआ घायल। ठोकर मार ट्रक मौके से हुआ फरार,खबर लगते ही क्षेत्रीय निवासियों ने घायल बैल को मार्ग से किनारे कर कराया इलाज। बताया गया है कि तिलौरा गाव मोड़ में स्पीड ब्रेकर नही होने आये दिन यहां सड़क हादसे घटित होने की खबर बताई गई है।