मंगलवार को दुर्गा अष्टमी पर नया हरसूद छनेरा में माताजी के दरबार में महाकांकड़ा आरती के आयोजन किए गए। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाकांकड़ा आरती की तथा महाप्रसादी ग्रहण की। नगर के सभी माताजी के पंडालों तथा मंदिरों में मंगलवार रात 9 बजे के लगभग महाकांकड़ा आरती प्रारंभ हो गई थी।