थाना फखरपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुंडासर में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया साथ में ही एक साइकिल भी चपेट में आ गई बाइक सवार की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि साइकिल सवार चोटिल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार फरहान पुत्र कलीम निवासी रुकनापुर डीहा की मौत हो गई वहीं साइकिल सवार राम अवतार घायल हो गए कार चालक कार सहित मौके से फर