सैदपुर थाना-क्षेत्र स्थित एक गाँव 7 वर्षीया मासूम बालिका को उसके किशोर चचेरे भाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हवस का शिकार बना डाला। बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची शौच के लिए खेत में जा रही थी। इस दौरान उसका अल्प-वयस्क चचेरा भाई अपने दो साथियों के साथ वहाँ पहुँचा और मासूम को दबोच लिया। तीनों नाबालिग आरोपित मासूम का मुँह दबाकर उसे खेत में खींच ले गए।