क्षेत्र के ग्राम गढ़िया मंछना में अशोक कुमार की मृत्यु के बाद उसके परिवार ने ग्राम समाज की जमीन पर समाधि स्थल बना दिया था। जो कि दबंगों को नागवार गुजरा जबकि उस जगह पर ओर भी समाधि स्थल बने हुए है। लेकिन अशोक कुमार की बनी समाधि स्थल को दबंगों ने तोड़ दिया। जिसकी शिकायत पुत्री अंजली ने एसपी से की है।