आम्रपाली परियोजना से जुड़े वाहन मालिको ने बुधवार को शाम 4 बजे परियोजना के पांच नंबर बैरियर के समीप बैठक किया। बैठक में सैकड़ो वाहन मालिक शामिल हुए। जहां पर परियोजना में वाहनों के परिचालन में आ रही समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा किया गया। जिसमे नया डीओ लेकर आने वाले ट्रांस्पोर्टरों से संघ के द्वारा तय किए गये भाड़ा दर पर सहमति जताकर काम करने एवं भाड़ा बकाया रखने