फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 5 से 5:30 बजे के बीच सेक्टर-3 के नजदीक ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात रही कि किसी को चोट नहीं आई।