सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में सोमवार की देर रात करीब 9 बजे पुरानी रंजिश और भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार आरोपी शराब के नशे में थे और मामूली विवाद के बाद उन्होंने नरेंद्र कुमार पटेल पुत्र स्व. रामकरन पटेल, निवासी बेलवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया।