सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव में बीते शनिवार की शाम अज्ञात कारण मनबढ़ो ने एक युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जसुरी गांव निवासी प्रदुम 22 वर्ष सीएनजी ऑटो मिस्त्री है। रोजाना की तरह काम कर वापस घर जा रहा था तभी घेरकर मनबढ़ों ने पीट दिया, घायल जिला अस्पताल में इलाजरत है। कोतवाल संजय सिंह ने रविवार सुबह बताया कि घटना की जांचकर कार्रवाई की जाएगी।