बलरामपुर नगर पंचायत वाड्रफनगर इलाके में देर रात घुसा जंगली हाथी कृष्ण कुंज में मचाया हाथी ने उत्पात केला खाने के चक्कर में फेंसिंग तार तोड़कर पहुंचा हाथी नगरवासियों में मचा हड़कंप, दहशत का माहौल। वन विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की। वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के नगर पंचायत की घटना।