सोमवार की शाम 7:30 बजे के करीबन झाझा नगर क्षेत्र के बाबुबांक में एक अस्थाई कपड़ा दुकानदार अजित कुमार गुप्ता के साथ चार भाइयों ने मिलकर लोहे के रॉड से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा में रात्रि 8:30 बजे हुआ। घायल अजित ने बताया कि बिक्की केशरी को 70 हजार रुपए कोलकाता से कपड़ा लाने के लिए दिया था जिसके बाद वह कपड़ा नही ल