हाथरस जंक्शन क्षेत्र के पोरा चौकी के पास से रविवार शाम 4:00 बजे के लगभग 7 वर्षीय बच्चा घर से लापता हो गया बच्चा मेला जाने की जिदकर रहा था परिवार ने मना किया तो वह घर से अकेला ही निकल गया परिजनों ने इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी पुलिस ने बिना देर किए बच्चे की तलाश शुरू कर दी पुलिस टीम ने चार घंटे की खोजबीन के बाद बच्चे को गांव भोपतपुर से बरामद कर लिया!