बुधवार को भोपाल प्रवास के दौरान नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने म.प्र.शासन के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल जी से मुलाकात कर मकरोनिया में शासकीय आईटीआई प्रारंभ एवं स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।राज्य मंत्री टेटवाल ने विधायक लारिया की सकारात्मक पहल का स्वागत करते हुए मकरोनिया में यशाशीघ्र शासकीय आईटीआई प्रारंभ/स्वीकृत कराने में हरसंभव सहयोग के लिये आश्वस्त किया।