राठ कस्बे के छात्र दीपांशु कौशिक ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉप करते हुए प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर नगर और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। टॉपर छात्र दीपांशु का सपना कंप्यूटर साइंस से इंजीनियर बनने का है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों के चेहरों में खुशी की लहर दौड़ गई।