11 सितंबर 2025 दिन गुरुवार को 12 बजे पुरगांव सहकारी समिति पर किसानों के रकबे में कुटरचित कर कर्ज बढ़ाने और उन्हें केसीसी लोन नहीं देने का आरोप लगाया गया है। किसानों का कहना है कि धान बिक्री और लोन वितरण के दौरान उनके वास्तविक रकबे से अधिक कर्ज दिखाया गया और बकाया राशि उनके खातों में जमा कर दी गई।