कोटखाई मराथू टाहू सड़क में फिर से एक बार लैंड स्लाइड होने के कारण सड़क बंद हो गई है। इस दौरान मंदरोली के समीप स्कूली बच्चे व आम जनता बड़ी मुश्किल से सड़क के दूसरी ओर जा पा रही है। वही मार्ग के बंद रहने से क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही सोमवार 5 बजे एसडीएम कोटखाई ने क्षेत्र के लोगों से बरसात के मौसम में संभलकर चलने की अपील की है।