कोलायत की दृष्टिहीन बेटी भाग्यश्री वाल्मीकि ने राष्ट्रीय स्तर पैरा एथलेटिक्स में कांस्य पदक जीतकर माता-पिता, कोच व समाज का नाम रोशन किया है। भाग्यश्री 100 मीटर दौड़ और ऊंची कूद में भी भाग ले रही है।कपिल मुनि निशुल्क कोच रामावतार सेन ने बताया कि भाग्यश्री ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चल रही राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर और सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स मे भाग लिया।