Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Sep 13, 2025
धनबाद में बदलेगी स्वास्थ्य विभाग की दशा और दिशा.उपायुक्त ने दिया निर्देश अस्पतालों के बायो मेडिकल वेस्ट एजेंसी बदली जाएगी,तोपचांची में बनेगा 20 बेड का नया एमटीसी,सदर अस्पताल में जल्द अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा,आयुष्मान किट वितरण की सराहना,एसएसएलएनटी अस्पताल का किया जाएगा सुदृढ़ीकरण।