गड़हनी डीएवी स्कूल के पास शनिवार शाम 4 बजे गड़हनी पुलिस ने वाहन चेकिंग किया। वाहन चेकिंग थानाध्यक्ष कमलजीत के नेतृत्व में हुआ। चेकिंग के दौरान हेलमेट, डीएल ,ट्रिपल लोड सहित कई जांचे की जा रही थी। डीएल नहीं रहने पर सीधे 5 हजार का चालान काटा जा रहा था जिससे डीएल लेकर चलने का लोगों में आदत बने। वहीं कई लोगों को गाड़ी लेकर भागना भी पड़ा।