घोड़ाडोंगरी मै बुधवार,10 सितंबर 2025, समय दोपहर 3:00 बजे घोड़ाडोंगरी जनपद के अंतर्गत आने वाले खाखरा रैयत गांव के ग्रामीणों ने हाल ही में लाखों रुपए की लागत से बनी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार हुआ, जिसके चलते पहली ही बारिश में पुलिया टूट गई।