सहारनपुर में एक पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 66.36 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। आरआई कंपाउंड निवासी बबीता, जिनके पति दिनेश कुमार यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं, के साथ यह धोखाधड़ी दिसंबर 2024 में शुरू हुई। शामली निवासी डॉ. विक्की और बागपत के अनिल ने पहले इंस्पेक्टर को वाईएफएक्स कंपनी में निवेश के लिए संपर्क किया।