सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत के मुखिया से मारपीट कर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार सुबह सुबह 11 बजे की है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद रविवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी देते हुए मुखिया धर्मराज चौरसिया ने बताया कि गांव के ही हाई स्कूल बोरिंग के समीप दरोगा यादव ने कट्टा दिखाकर उसकी चेन छीन ली।