श्री सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज के आराध्य देव केशुबावजी महाराज के विवाह महोत्सव के अवसर पर शरद पूर्णिमा के दिन भानपुरा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया तथा पुष्प वर्षा भी की।