थाना इज्जत नगर क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिले शव की हुई शिनाख्त, एक्ट्रेस के बेटे का निकला शव, जल्द होगा पूरे मामले का खुलासा।क्राइम पेट्रोल और माटी की बन्नो जैसे ही कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर के रूप में हुई। सागर आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा के पास रहता था,शनिवार को अचानक से वह लापता हो गया था।