ग्राम बनवाड़ा शुक्रवार दिनांक 6 जून बारिश का पानी सहेजाने केलिए जनपद क्षेत्र के गांव वाटरशेड स्कीम के तहत तालाब बनाने का काम चलरहा है इसके लिए 6 से 8 लाख रुपए तक खर्च करनेका प्रावधान है दोपहर 2:30 बजे के लगभग ग्राम बनवाड़ा में आकस्मिक निरीक्षण परपहुंचे जिला और जनपद पंचायत सीईओ यहां धांधली होनेसे पहलेही गड़बड़ी पकड़ली उन्होंने काम का भुगतान रुकवाने के का कहा।