शनिवार की सुबह बघौली थाने के चांदखेड़ा गांव के पास शारदा नहर के किनारे झाड़ियों में एक लहूलुहान युवक पड़ा था,जिसकी शिनाख्त 18 वर्षीय राजीव पाल पुत्र रामाधार निवासी अरमी थाना बघौली के रूप में हुई। पिता रामाधार ने बताया कि वह सारी रात अपने पुत्र को ढूंढता घूम रहा था। शनिवार की सुबह उसे नहर के किनारे झाड़ियों में पड़ा होने का पता चला।