कुटुंबा विधायक प्रतिनिधि रामपति राम ने एपीएचसी की एक सूची जारी कर इसकी स्वीकृति विधायक राजेश कुमार द्वारा दिलाए जाने की बात कही है। जारी सूची के साथ उन्होंने बताया कि कुटुंबा प्रखंड के परता, डुमरी व बर्मा, नबीनगर के सरातू पांडू एवं रामनगर, देव प्रखंड के ढिबरा तथा पचोखर एपीएचसी का भवन निर्माण की स्वीकृति विधायक के प्रयास से दिए जाने की बात कही है।