NH319 पटना मुख्य मार्ग पर अनधिकृत रूप से बने हुए कट को मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी की मौजूदगी के बंद कराए गए, थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने शनिवार की सुबह फोन पर 7:30AM पर बताया कि आए दिन अनधिकृत कट से आने जाने के कारण सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो जाती तो कई घायल हो जाते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कट को बंद कराया गया है।