श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रविवार को हुई भारी बरसात के बाद नुकसान भी लगातार जारी है। सोमवार के बाद मंगलवार को मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। गांव कीसुरजनसर में दो दिन में करीब एक दर्जन मकान गिर गए है। जिनमें कई परिवार तो बिल्कुल बेघर हो गए है। गांव में कोजूराम प्रजापत व बुधाराम नायक के मकान गिरने के बाद ये परिवार बे-छत हो गए है। जरूरतमंद परिवारों के पास र