मानपुर सोन नदी किनारे अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान बालू लदे एक ट्रैक्टर के ट्रॉली जप्त किया । बताया गया कि यह ट्रैक्टर अवैध रूप से नदी से बालू निकालकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर का ट्रॉली जप्त कर थाना लाया गया । इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।