ज़िला किन्नौर के पागल नाला समीप मंगलवार सुबह करीबन 6:50 बजे के आसपास मलवा सड़क पर गिरने से सड़क अवरुद्ध हुआ था। जिसे प्रशासन ने कड़ी मशक्त के बाद मंगलवार सुबह करीबन 7:10 बजे के आसपास बहाल किया है। और मौके पर वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से शुरू हुई है।वहीं खतरे को देखते हुए पागल नाला समीप फिलहाल प्रशासन ने होमगार्ड के जवानों को तैनात किया है।