पौंग झील का जलस्तर बढ़ने से मंगलवार को झील से छोड़े गए पानी की मात्रा बढ़ा दी गई। पानी भरने से बडूखर-रियाली-हाजीपुर मार्ग बंद हो गया और रियाली पंचायत के 12 गांवों का संपर्क कट गया। हालात बिगड़ते ही प्रशासन और एनडीआरएफ ने राहत कार्य शुरू कर दिए और अब तक 40 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है,ADM ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।