पंडारक प्रखंड अंतर्गत अजगरा गांव में खेलने के दौरान स्थानीय तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। खुशी और सोनाली दोनों तीसरी कक्षा की छात्रा थी। दोनों सुबह 8 बजे घर से खेलने के लिए निकल गई थी। खेलने के क्रम में ही दोनों पास के तालाब में जा गिरी और डूब गई जिससे दोनों की मौत हो गई। बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।