सासनी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सितारी की रहने वाली विवाहित महिला को कलयुगी ससुरालयों ने ₹4 लाख एवं बाइक की मांग कर दी और न देने पर मारपीट कर घायल कर घर से निकाल दिया!आज दिन शनिवार को दोपहर 12:30 बजे के लगभग महिला के परिजनों द्वारा महिला थाने में दहेज मांगने एवं प्रताड़ित करने शिकायत देकर मदद की गुहार लगाई है और पुलिस ने महिला का अस्पताल में मेडिकल कराया