पिपरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में रविवार को जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक पर हमला बोल दिया। आरोप है कि दबंगों ने युवक को घेरकर लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया और गोली मारने की धमकी दी। घायल हालत में पीड़ित को एम्बुलेंस से मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। सूचना पर पिपरी थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।