बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के हरहरपुर गांव में गोवर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने के विवाद में दो पक्षों में लाठी - डंडे चलने लगे । जिसमें एक पक्ष से गुड्डो देवी, हरिओम,महेंद्र,अंकित व दूसरे पक्ष के मुनीश,नन्हें,चंद्रकली, रामौतार घायल हो गए । घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है । पुलिस जांच कर रही है ।