तेजा दशमी से एक दिन पहले जाट समाज द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान कुछ लोग पुलिस उपाधीक्षक से भिड़ गए . कथित रूप से एक युवक पुलिस उपाधीक्षक विनय चौधरी के गिरेबान तक जा पहुंचा. हालांकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर पुलिस उपाधीक्षक को भीड़ से बाहर निकाल लिया लेकिन ताजूब इस बात का हैं इतने बड़े घटनाक्रम के बावजूद पुलिस ने रोजनामचे में रपट डालना भी उचित नही समझा.